शिक्षा निदेशक के खाते में जमा हो आईटी फीस

चंबा। अब आईटी शिक्षा की फीस सरकार के खाते में जमा होगी। पहले फीस कंपनी के खाते में जमा होती थी, लेकिन अब स्कूल मुखिया फीस को निदेशक के खाते में जमा करवाएंगे। इसके बाद फीस कंपनी को जारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक आईटी एजूकेशन के लिए सरकार ने पहले नाइलेट कंपनी को ठेका दे रखा था, लेकिन अब कंपनी केवल शिक्षक तैनात करेगी, जबकि लैब का सारा जिम्मा किसी और कंपनी को दिया जाएगा। कंप्यूटर सिस्टम, बिजली खर्च, कंप्यूटर रिपेयर, इंटरनेट और आईटी लैब के अन्य कामों का सारा खर्च दूसरी कंपनी उठाएगी। मौजूदा समय में जिले के 75 के करीब स्कूलों में आईटी की शिक्षा को शुरू किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए हैं कि आईटी की फीस शिक्षा निदेशक के खाते में जमा करवाएं। इसके अलावा फीस जमा करवाने के बाद इसका ब्योरा शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को प्रेषित किया जाए। यही नहीं इस सत्र से आईटी और आईटीसी का कनेक्शन भी एक ही होगा। इसके लिए अलग से कनेक्शन नहीं लगाया जाएगा। इस बारे शिक्षा विभाग के नोडल आफिसर अजय चौहान ने बताया कि अप्रैल 2013 के बाद की फीस शिक्षा निदेशक के पीएनबी के खाते में जमा होगी। इसके अलावा आईटी और आईटीसी के लिए भी स्कूल मुखिया एक ही कनेक्शन दें। इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर का कहना है कि स्कूल मुखिया को निर्देश दिए हैं कि समय पर आईटी की फीस शिक्षा निदेशक के खाते में जमा करवाएं और इसकी सूचना शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को प्रेषित करें।

Related posts