ऊना। उपमंडल मुख्यालय बंगाणा के समीपवर्ती गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे गुरु-शिष्य जैसे सम्मानपूर्ण रिश्ते को ठेस पहुंची है। छात्रा की ओर से शिक्षक की घिनौनी हरकत के बारे में बताने के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर डाली। शिक्षक ने दोबारा ऐसी हरकत कभी न करने की बात कहकर माफी मांगी और जान छुड़ाई। मामले के सामने आते ही बंगाणा सहित आसपास के गांवाें में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाणा के समीपवर्ती गांव के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा डाला। शिक्षक की करतूत के बारे में परिजनों को बताने पर वह भड़क उठे। उन्होंने शिक्षक की जमकर धुनाई की और भविष्य में ऐसी हरकत को न दोहराने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक लंबे अर्से से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। पहले भी परिजनों ने आरोपी शिक्षक को चेतावनी देकर छोड़ा था। लेकिन, शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शुक्रवार को फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। शिक्षक की हरकतों के कारण उसकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। हालांकि, मामला पुलिस के पास नहीं पहुंच पाया है। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।