बद्दी (सोलन)। आईजी (ला एंड आर्डर) संजय कंडू ने कहा कि महिला व बच्चों के साथ कोई भी आपराधिक घटना होती है तो बिना किसी देरी के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। वहीं यातायात को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय लोगों को सहयोग लिया जाए। अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन व अन्य विभागों के साथ संयुक्त टीम का गठन किया जाए। कंडू बीबीएन में आयोजित पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
बद्दी के नगर परिषद हालत में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि महिला व बच्चों के मामले में पुलिस संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाए। कोई भी महिला व बच्चा शिकायत लेकर आता है तो उस पर ध्यान से सुने तथा त्वरित कार्रवाई करें। जिसे नालागढ़ को जोघों चौकी के तहत नंड कोलका में महिला के साथ हुई घटना भविष्य में न दोहराई जाए। बीबीएन में अवैध खनन पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले उन क्षेत्रों को चिंहित करें जहां पर अवैध खनन अधिक हो रहा है। उसके बाद प्रशासन, संबंधित विभाग व पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाए तथा अवैध खनन करने वालों की धरपकड़ करें जिससे खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
उन्होंने कहा कि अभी तक बीबीएन में घटे मामलों की देसी कट्टे मिले हैं। इसलिए झुग्गियों की रूटीन में चेकिंग करें तथा संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करें। उन्होंने लंबित आपराधिक मामलों की शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए और पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ रूटीन में बैठक कर आपराधिक मामले में चर्चा करने को कहा गया। बैठक में एसपी अरूल कुमार, बद्दी के डीएसपी नरेंद्र कुमार, वीर बहादुर सिंह, सुशील शर्मा, बरोटीवाला के थाना प्रभारी क्षमा दत्त शर्मा, नालागढ़ के प्रकाश चंद, रामशहर के शिव कुमार समेत सभी चौकियों के प्रभारी भी उपस्थित रहे।
पचास नए जवान बद्दी में तैनात हुए
बद्दी (सोलन)। पुलिस हैड क्वार्टर से बद्दी में पचास और जवान तैनात कर दिए गए है। एसपी अरूल कुमार ने पचास जवान तैनात होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी जवानों को चौकी व थानों में तैनात कर दिया गया है। अब रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाएगा। अब नए जवान आने से झुग्गियों की रूटीन में चेकिंग और बढ़ाई जाएगी।