भोरंज (हमीरपुर)। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर कबीर पंथ समाज सुधार सभा ने पुलिस चौकी का घेराव करने की चेतावनी दी। हालांकि मामले की शिकायत सभा ने पुलिस अधीक्षक से भी की है और पुलिस अधीक्षक ने सभा को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
प्रदेश कबीर पंथ समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद, जिला प्रधान कांशी राम, चंद राम, रणजीत कुमार, ज्ञान सिंह आदि का कहना है कि एक माह पहले बडै़हर के कोहटा गांव के प्रेम चंद पुत्र संतु राम लापता है लेकिन पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। प्रेम चंद को उसी गांव का एक व्यक्ति बाहरी राज्य में नौकरी दिलाने ले गया था जो आज दिन तक नहीं लौटा है और न ही उसका कोई सुराग मिल पाया है। प्रेम चंद का कोई पता न लगने पर समस्त परिवार काफी परेशान है।
परिजनों ने जाहू चौकी में शिकायत दर्ज करवाना चाही लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। सभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद ने बताया कि जाहू पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैया, कोताही बरतने पर हमीरपुर एसपी से भी शिकायत की है। जाहू पुलिस के व्यवहार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सभा ने प्रेम चंद को शीघ्र तलाशने की गुहार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही प्रेम चंद का सुराग नहीं लगाया गया तो सभा पुलिस चौकी का घेराव करेगी। एसपी जगत राम का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।