शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद जल्द भरें

कुल्लू। प्रशिक्षित बेरोजगार पीईटी संघ की कुल्लू इकाई की बैठक में प्रदेश सरकार से रिक्त पड़े सरकारी पदों को जल्द भरने की मांग की गई। ढालपुर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव ज्ञान चंद धीमान ने की। बैठक में सैकड़ों प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिरकत की।
संघ के प्रदेश महासचिव ज्ञान चंद धीमान ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में पीईटी के 5000 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने इस तबके के प्रति उदासीन रवैया अपनाए रखा। इसका खामियाजा भाजपा को विस चुनाव में हार से झेलना पड़ा है। धीमान ने कहा कि भर्तियां न होने से कई अभ्यर्थियों की उम्र अधिक हो गई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुंदरनगर में पीईटी के 2500 पदों को भरने की घोषणा की थी लेकिन भाजपा सरकार ने सत्तासीन होते ही ती बार इस वर्ग के लिए आरएंडपी रूल्स बनाए और 200 पदों को भरने की घोषणा भी की लेकिन बाद में मात्र 39 पद ही भरे।
संघ ने कहा कि उन्हें आश्वासन है कि बेरोजगार हितैषी कांग्रेस सरकार उनके प्रति कुछ न कुछ कदम उठाएगी। सरकार बनाने में इस वर्ग ने भी अपना भरपूर योगदान दिया है। साथ ही संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह को मंत्री बनाने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष रूपेश शर्मा ने सरकार से प्रशिक्षित बेरोजगार पीईटी के लिए नीति बनाने की भी मांग की है।

Related posts