शारणी-पीणी सड़क बनाओ वोट पाओ

काईस (कुल्लू)। मणिकर्ण घाटी में शारणी-पीणी क्षेत्र को सड़क बनाने की मांग विभाग की फाइलों में कैद होकर रह गई है। लोग दशकों से इस क्षेत्र के लिए सड़क बनाने का आग्रह कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। सड़क न होने के कारण क्षेत्र में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने धमकी दी है कि सड़क का काम जल्द आरंभ नहीं किया गया तो वे लोस उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे।
लोगों का कहना है कि दोनों दलों की सरकारों आईं और गईं लेकिन किसी ने भी इस अहम मांग को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों को आजादी के 66 सालों बाद भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीमार होने पर लोगों को चारपाई का सहारा लेकर मीलों दूर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। खाद्य सामग्री भी पीठ पर उठाकर लानी पड़ती है। ग्रामीण महेंद्र सिंह पुजारी, नीरत राम पुजारी, बुधराम, चुन्नी लाल, तेज राम, जीत राम, चेत राम, परस राम, टहर सिंह, थैलू राम कारदार, चौलू राम और चेत राम ने कहा कि सरकार के हुक्मरान और विभाग के आश्वासनों से कुछ नहीं हुआ है। जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी है। उन्होंने कहा कि मांग को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो ग्रामीण मंडी संसदीय उपचुनावों में वोट नहीं डालेंगे।
लग चुके हैं सड़क के टेंडर : शासनी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीआर शासनी ने बताया कि इसके टेंडर लग चुके हैं। कुछ लोगों ने अभी गिफ्ट-डीड नहीं दी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विभाग के नाम जल्द भूमि करवाने की मांग की है। पुल का निरीक्षण करना बाकी है। बताया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Related posts