
सराहां (सिरमौर)। क्षेत्र में शीघ्र ही चोरी की घटनाओं में शामिल शातिरों का स्केच जारी किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद तेज की जाएगी। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के अलावा चौकीदारों को भी नियुक्त किए जाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। कुछ ऐसे ही प्रमुख विषयाें पर स्थानीय पुलिस तथा रोड़ सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों के बीच चर्चा की गई। पुलिस वेलफेयर एवं थाने में रजिस्टर चोरी के मामलों को लेकर बीते कल डीएसपी राजगढ़ बीएस बरागटा के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रोड़ सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
बैठक के दौरान डीएसपी राजगढ़ बरागटा ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल जो शातिर अभी तक पुलिस के शिकंजे में नहीं चढ़े हैं उनके स्केच जारी किए जा रहे हैं ताकि आम लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर चर्चा की गई। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस चौकसी के अलावा चौकीदार नियुक्त करने की भी सलाह दी गई। बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी मजदूरों तथा क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाएगी।
बैठक में वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की भी गुहार लगाई गई। साथ ही बाईपास टिक्कर चौक पर वन वे ट्रैफिक का बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में सराहां पंचायत के उप प्रधान नरेंद्र कुमार, एएसआई चरणजीत सिंह, एएसआई यातायात जीत राम, रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रधान संजय कुमार, हैड कांस्टेबल आसिम प्रवेज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।