
सोलन। शहर के वार्ड नंबर सात में रहने वाले लोगों ने वार्ड को साफ सुथरा बनाने की मुहिम छेड़ दी है। लोगों ने शनिवार को ‘सफाई अभियान’ शुरू किया। इस दौरान वार्ड के करीब 50 से अधिक लोगों ने बराड़ रोड और इसके आसपास की जगहों की सफाई की। सफाई अभियान में भाग लेने वाले लोगों का कहना है कि इसी तरह से शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान शुरू कर दिया जाए तो सोलन शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। सफाई की इस मुहिम को देखते हुए नगर परिषद की ओर से वार्ड में कचरा फेंकने के लिए भी जगह भी निश्चित की है। वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पुलिस प्रशासन ने वाहन खडे़ करने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं।
ये है अगली योजना
सफाई की मुहिम के बाद लोगों की बराड़ रोड में तारकोल बिछाने और नालियों को पक्का करवाने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रशासन को वार्ड की सड़कों को पक्का करवाने के बारे में अवगत करवाया जाएगा। अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे कुलदीप बाली ने बताया कि यदि स्थानीय लोग अपने घर की सफाई के साथ कुछ समय अपने क्षेत्र की सफाई के लिए भी निकालें तो हर जगह सफाई रहेगी। इस अभियान में कमल जीत नेगी, डा. संजय ग्रोवर, रवि वालिया, कांशी राम, नरेश सांगल, प्रवीण ठाकुर, नीलम सुरिंद्र, बलजिंद्र, जसविंद्र, किशोरी जोशी, कबीर, मनोज, कृपाल, नंदलाल ठाकुर, डा. राजन सूद और नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।