सोलन। शहर में आगजनी से निपटने के इंतजाम नाकाफी हैं। आग बुझाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले शहर के मुख्य तीन हाइड्रेंट खराब चल रहे हैं। इनमें उपायुक्त आवास के समीप लगे हाइड्रेंट समेत ब्वाय स्कूल और एलआईसी कार्यालय के पास लगे हाइड्रेंट शामिल हैं। दमकल विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है और नगर परिषद से जल्द खराब हाइड्रेंट को ठीक करने की मांग उठाई है। छह मार्च को जारी इस रिपोर्ट में शहर में स्थापित हाइड्रेंट की स्थिति दर्शाई गई है। शहर में कुल 27 हाइड्रेंट हैं। खराब चल रहे तीनों हाइड्रेंट मुख्य श्रेणी में शुमार हैं।
नगर परिषद को किया गया सूचित : महेश
जिला अग्निशमन अधिकारी महेश शर्मा ने इस रिपोर्ट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शहर में तीन हाइड्र्रेंट खराब हैं। नगर परिषद के पास हाइड्रेंट ठीक करने का दायित्व है। ऐसे में अगर आगजनी की घटनाएं होती हैं तो आगजनी पर काबू पर कठिन साबित हो सकता है।
एक सप्ताह में करवाएंगे ठीक : ईओ
नगर परिषद के ईओ बीआर नेगी ने कहा कि हाइड्रेंट को जल्द ठीक किया जाएगा। शहर की सुरक्षा सबसे पहले है। लिहाजा उनके कार्य क्षेत्र में जितने भी हाइड्रेंट खराब हैं, उन्हें ठीक करवाया जाएगा।
दुरुस्त होगा हाइड्रेंट
इस संबंध में उपायुक्त मीरा मोहंती ने कहा कि इस मामले में वे नगर परिषद अधिकारियों से बातचीत करेंगी। अगर ऐसा है तो हाइड्रेंट को तुरंत दुरुस्त करवाया जाएगा। शहर में आग बुझाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जाएगा।