
लक्सर। तहसील क्षेत्र की कुड़ी नैतवाल गांव की महिलाओं ने शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने मंगलवार को तहसील पर प्रदर्शन कर शराब की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है। प्रशासन को चेताया कि यदि तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगी।
लक्सर तहसील क्षेत्र की कई गांवों की महिलाएं शराब विरोधी सफल आंदोलन कर चुकी हैं। कुछ गांवों में देसी शराब के ठेके बंद हुए तो कुछ गांवों में कच्ची शराब बनाने का धंधा ठप हो चुका है। दूसरे गांवों में सफल आंदोलन के बाद अब कुड़ी नैतवाला गांव की महिलाएं भी मुखर हो गई हैं। गांव में कच्ची शराब बनाने और देसी शराब की तस्करी के खिलाफ महिलाएं मंगलवार को गांव से रैली निकालते हुए तहसील पहुंची और शराब तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने उपजिलाधिकारी मोहम्मद नासिर से मुलाकात करके शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना था कि गांव में कई शराब तस्कर सक्रिय हैं। दिन चढ़ते ही यह लोग शराब बेचने का काम शुरू कर देते हैं। देसी शराब के ठेका मालिकों ने कई लोगों को गांवों में शराब बेचने के धंधे में लगा रखा है। गांव में शाम के समय शराबियों की हुड़दंग शुरू हो जाती है। इसका खामियाजा महिलाओें को भुगतना पड़ता है। इसलिए प्रशासन को शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उपजिलाधिकारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि पुलिस और आबकारी विभाग को कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा। गांव में छापामार अभियान शुरू होगा। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में रजिया, सिमला, रामकली, मुन्नी, बालेश, गीता, सुखलेश, किरन, ऊषा आदि शामिल थी।