शराब के अवैध धंधेबाजों ने की मेरी पुत्री की हत्या

बागेश्वर। मंडलसेरा के बानरी तोक निवासी आशा वर्कर्स संगीता मलड़ा की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में एक परिवार के तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतका के पिता और अन्य परिजनों ने मामले को हत्या के जुर्म में तब्दील करने की मांग की है और जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन दिए हैं।
दो दिन पूर्व अज्ञात परिस्थितियों में जहर के सेवन से प्रकाश सिंह मलड़ा की पत्नी संगीता मलड़ा की मौत हो गई थी। पति ने पड़ोस की धनुली देवी, उनके पुत्र मदन सिंह, दूसरे पुत्र पूरन सिंह और पूरन सिंह की पत्नी कविता देवी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें मां और दोनों पुत्रों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर मृतका के पिता गंगगाड़ ओखल्सों निवासी हरीश सिंह ने कोतवाली में ज्ञापन देकर बताया है कि शराब का अवैध धंधा करने वालों ने उनकी पुत्री को जबरन जहर पिलाकर मार डाला है। इधर जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गांव में अवैध शराब का विरोध करने पर इन लोगों ने संगीता की हत्या की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में संगीता की मौत के कारण उसके पति प्रकाश सिंह सदमे की हालत में थे और सही ढंग से एफआईआर तक नहीं करा सके। वहां के कुछ लोगों ने मामले को हल्का करने के लिए कमजोर धाराओं में एफआईआर कराई। हरीश सिंह ने मृतका को न्याय दिलाने के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Related posts