व्यापारियों ने उठाई कई मांगें

नई टिहरी। उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम में सैंपल की बाध्यता संबंधी शासनादेश का विरोध किया है। उन्होंने यूपी और हिमाचल जैसी व्यवस्था लागू करने और व्यापार मित्र संगठन गठित करने की मांग की।
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश डोभाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने स्थानीय निकाय द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में केवल व्यापारियों को ही लक्ष्य बनाने, लाइसेंस शुल्क देने के बाद भी सुविधाएं मुहैया न कराने पर रोष जताया। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में सैंपल की बाध्यता को लघु एवं सीमांत व्यापारियों के हितों के विपरीत बताया। उन्होंने यात्रा मार्गों को विद्युत कटौती से मुक्त रखने, घनसाली बाजार में अलग विद्युत फीडर लगाने, सभी बाजारों में वाहन पार्किंग बनाने, ग्रामीण बाजारों में सौर ऊर्जा लगाने की मांग की। जिला महामंत्री सुरेंद्र कंडारी के संचालन में हुई बैठक में अब्दुल अतिक, कर्म सिंह तोपवाल, विनोद रतूड़ी, प्रकाश डोभाल, भगत सिंह चौहान, विजय कठैत, लववीर चौहान, आदि मौजूद थे।

Related posts