वोकेशनल अध्यापक करवाएंगे सामूहिक मुंडन, जानिए क्या है वजह ?

धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में तैनात वोकेशनल अध्यापक 11 अक्तूबर के बाद सामूहिक मुंडन करेंगे। अध्यापकों ने यह फैसला प्रदेश सरकार से लगातार मिल रहे आश्वासनों और उनके लिए कोई स्थायी नीति न बनाए जाने से खफा होकर लिया है। वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष गौरव मेहता ने धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में चेताया है कि 11 अक्तूबर की कैबिनेट में यदि सरकार ने इन शिक्षकों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया तो सामूहिक मुंडन करवाने के साथ आंदोलन की अगली रणनीति बनाई जाएगी।

वोकेशनल टीचर्स की संख्या दो हजार है। इन्हें बढ़ती महंगाई के बावजूद 15 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। हालांकि, कागजों में वेतन 19 हजार दर्शाया गया है। हरियाणा सरकार इन शिक्षकों के लिए पॉलिसी बना चुकी है, लेकिन हिमाचल सरकार ने बार-बार मांग उठाने के बावजूद इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकारी अनदेखी के चलते वोकेशनल टीचर्स काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

Related posts