वॉलीबाल में पंजाब पुलिस विजेता

चौपाल (शिमला)। ग्राम पंचायत धबास में भगवती स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित उत्तरी भारत खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन समारोह में विधायक बलवीर वर्मा ने विजेताओं को इनाम बांटे। तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस विजेता, जबकि हरियाणा की टीम उप विजेता रही। कबड्डी में बांदल कफलाह प्रथम तथा बाग मझोली दूसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। लोक कलाकार दलीप सिरमौरी ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा। वरिष्ठ माध्यमिक व प्राथमिक पाठशाला धबास के बच्चों ने लोकनृत्य पेश किया। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि चौपाल की सभी सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। ग्राम पंचायत लिंगजार, ठाना तथा देवत के लिए दो करोड़ 55 लाख की उठाऊ पेयजल योजनाएं मंजूर की गई हैं। धबास-सरांह सड़क को एक सप्ताह के भीतर पक्का करने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने भगवती स्पोर्ट्स क्लब को एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चेक भी दिया। उन्होंने डुंडी माता मंदिर तथा शिव मंदिर धबास के निर्माण को धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया है। उनके साथ जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र डोगरा, भगवती स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, जयराम ठाकुर, प्रधान रोशना ठाकुर, धर्मेेंद्र ठाकुर, लालसिंह पोटन, धीरेंद्र चौहान, मंगतराम, दिलाराम शर्मा, प्रताप शर्मा, शशी चौहान, प्रताप नेगी, जगदीश जिंटा, दीपक शर्मा, चंद्रमोहन ठाकुर, पवन चौहान, मोहन चौहान, बीडीसी सदस्य सीमा ठाकुर, प्रधान जीतराम शर्मा, सीताराम शर्मा, सुरेश शर्मा, मदन समटा, रमेश शर्मा, परम सिंह, सुमित्रा त्यागी, कंवर सिंह जिंटा, एक्सईएन अश्वनी कुमार गुप्ता, विनोद झगटा, कुलदीप ठाकुर, प्रताप धोपटा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts