हल्द्वानी। वृद्धजनों की कड़की दूर करने के लिए सरकार ने एक अरब तीन करोड़ से अधिक धनराशि रिलीज की है। सरकार ने विधवा और विकलांग पेंशन के 89 करोड़ रुपये ही जारी किए हैं। पेंशन का लाभ उठाने वालों में वृद्धों की संख्या विकलांग और विधवा पेंशनरों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। शासन से मिली धनराशि डिमांड के कई जिलों को अवमुक्त भी कर दी गई।
पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 2013-14 वर्ष मेें राज्य सरकार और भारत सरकार ने वृद्धावस्था के बजट में कई गुना वृद्धि की है। बजट में मोटी वृद्धि के पीछे सरकार की मंशा है कि राज्य में कोई भी वृद्ध पेंशन से अछूता न रहे। राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व ही विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था लाभार्थियों के पेंशन की धनराशि रिलीज की है। निदेशालय सूत्रोेें के अनुसार राज्य सरकार ने विकलांग मद में 3750 लाख, वृद्धावस्था मद में एक अरब तीन करोड़ दो लाख और विधवा मद में 5153 लाख 50 हजार रुपये अवमुक्त किए हैं।
– शासन से आया धन जिलोें को भेजने का काम वित्त अधिकारी करते हैं। उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना मालूम है कि शासन से विकलांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि रिलीज हो गई है। कुछ जिलों को धन भेज दिया है और कुछ जिले को धन भेजना बाकी हैं।
ब्रह्मपाल सिंह सैनी संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण