
मलोखर (बिलासपुर)। योजना विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने जेपी सीमेंट कंपनी प्रबंधन को बिलासपुर की विस्थापित व प्रभावित पंचायताें के विकास तथा समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने प्रबंधन को विस्थापितों तथा प्रभावितों को रोजगार के मामले में प्राथमिकता देने की हिदायत भी दी।
सोमवार को जेपी सीमेंट कंपनी के साथ आयोजित विशेष बैठक में रामलाल ठाकुर ने कहा कि विस्थापित और प्रभावित पंचायतों के कई लोग लंबे अरसे से कंपनी में अथवा ठेकेदारों के पास दैनिक भोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी सेवाएं नियमित की जानी चाहिए। प्रबंधन इसके बारे में ठोस कदम उठाए। उन्हाेंने बिलासपुर के भूतपूर्व सैनिकों को सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नियुक्त करने बारे में भी निर्देश दिए। उन्हाेंने जेपी कंपनी के मलोखर में प्रस्तावित दूसरे प्लांट की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए प्रबंधन को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। इसके बाद रामलाल ठाकुर ने खारसी चौक तथा लाड़ाघाट विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनीं। ज्यादातर शिकायतें बीपीएल चयन से संबंधित थीं। कई शिकायतों के निपटारे के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर नयनादेवी ब्लाक कांग्रेस महासचिव ओपी गौतम, नरवीर ठाकुर, छकोह पंचायत प्रधान दीपा चंदेल, सुईं सुरहाड़ की कांता ठाकुर, खारसी की कमला शर्मा, उपप्रधान रामलाल शर्मा तथा सिकरोहा के पूर्व प्रधान दुर्गा राम ठाकुर समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।