
देहरादून
जल्द घोषित होने जा रहा है एडमिशन का शेड्यूल
लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाई प्रवेश परीक्षा की तैयारी
लॉकडाउन के मद्देनजर दून विश्वविद्यालय ने इस साल प्रवेश परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी होने वाला है। दूसरी ओर प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
दून विवि में हर साल विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑल इंडिया स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई राज्यों में किया जाता है। इसके बाद काउंसिलिंग होती है, जिससे प्रवेश किए जाते हैं।
दून विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया मार्च से शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते शुरू नहीं हो पाई। लिहाजा, उन्होंने तय किया है कि विवि में 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए कुलपति की सहमति से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
किस कोर्स में कितनी सीटों पर मिलेगा दाखिला
बैचलर ऑफ डिजाइन 30
बीकॉम ऑनर्स 40
बीएससी ऑनर्स फिजिक्स/एमएससी इंटिग्रेटेड फिजिक्स 40
बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री/एमएससी इंटिग्रेटेड केमिस्ट्री 40
बीएससी ऑनर्स मैथ्स/एमएससी इंटिग्रेटेड मैथ्स 40
बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस/एमएससी इंटिग्रेटेड कंप्यूटर साइंस 40
बीए ऑनर्स/ एमए इंटिग्रेटेड मीडिया एंड कम्यूनिकेशन 50
बीबीए/एमबीए इंटिग्रेटेड 40
बीए ऑनर्स/एमए स्पेनिश (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए जर्मन (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए चाइनीज (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए जैपेनीज (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स/एमए फ्रेंच (इंटिग्रेटेड) 25
बीए ऑनर्स इंगलिश 25
बीएससी ऑनर्स/एमएससी इकोनोमिक्स(इंटिग्रेटेड) 50
एमएससी एनवायरमेंटल साइंस 20
एमएससी एनवायरमेंट स्पेशलाइजेशन इन नेचुरल 20
एमटेक एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी 20
एमए मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज 40
एमबीए 60
एग्जीक्यूटिव एमबीए 25
एमए स्पेनिश 25
एमए जर्मन 25
एमए चाइनीज 25
एमए जैपेनीज 25
एमए फ्रेंच 25
एमए इंगलिश 25
एमए इकोनोमिक्स 20
एमए साइकोलॉजी 20
एमए सोशल वर्क 20
एमए सोशल एंथ्रोपोलॉजी 20
मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस 20
मास्टर ऑफ श्योग्राफी 20
मास्टर ऑफ जियोलॉजी 20
पीएचडी एनवायरमेंट साइंस 10
पीएचडी मैनेजमेंट 07
पीएचडी केमिस्ट्री 02
पीएचडी फिजिक्स 03
पीएचडी मैथ्स 10
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश 30
सर्टिफिकेट इन जर्मन 30
सर्टिफिकेट इन चाइनीज 30
सर्टिफिकेट इन जैपेनीज 30
सर्टिफिकेट इन फ्रेंच 30
सर्टिफिकेट इन संस्कृत 30
छात्रों की निगरानी के लिए कमेटी गठित
दून विवि में यूजीसी के निर्देशों के तहत छात्रों की मेंटल हेल्थ और हिफाजत देखने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि डॉ. सविता कर्नाटक तिवारी को इस कमेटी की नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा डॉ. सुनीत नैथानी को असिस्टेंट नोडल अधिकारी, डॉ. प्राची पाठक, डॉ. अमित झा, डॉ. एम घोषाल, यशवी पंजरथ, खुशबू चौहान और सलोनी भट्ट को सदस्य नियुक्त किया गया है। विवि में इन सभी पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी परिसर के साथ ही वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। छात्र इनसे बात कर सकते हैं।
विवि ने बनाए व्हाट्सएप एकेडमिक ग्रुप
दून विवि ने लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लासेज शुरू की हुई हैं। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप एकेडमिक ग्रुप बनाए गए हैं। रीडिंग मैटेरियल, पीपीटी सहित सभी कोर्स कंटेंट छात्रों को ई-मेल के जरिये भी भेजा जा रहा है।