विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। थाना देहरा के तहत एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा में रखा गया है।
पुलिस के अनुसार सुमन कुमारी (27) पत्नी अजय कुमार निवासी बाड़ी खास (देहरा) की शुक्रवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि मृतका के पिता पूर्ण चंद ने सुमन की मौत के लिए सास और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है। मृतका के ससुर रास बिहारी ने बताया कि उनकी बहू बीमार थी। जबकि शुक्रवार सुबह सुमन ने बताया कि उसने चूहे मारने वाली दवाई खा ली है। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका का पति बद्दी स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है तथा वह शुक्रवार सुबह ही बद्दी के लिए रवाना हुआ था। एक दिन पहले ही उनके परिवार में शादी समारोह था। कछोर (दरकाटा) की रहने वाली सुमन की शादी सात साल पहले बाड़ी खास के रहने वाले अजय से हुई थी। मृतका अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है। डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related posts