चीफ इंजीनियर विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एचपीपीसीएल ऑफिस से रिकॉर्ड जब्त किया है। इलेक्ट्रिक विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस रिकॉर्ड के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार कारपोरेशन में ऐसा क्या चल रहा था कि विमल नेगी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रिकॉर्ड में पिछले दिनों होने वाली मीटिंग, इसकी प्रोसिडिंग, विमल नेगी की छुट्टियों का ब्योरा, एरिया ऑफ रिस्पॉन्सबिलिटी समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।