विधायक से अभद्र व्यवहार पर एफआईआर

कांगड़ा। मोबाइल फोन पर अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ विधायक पवन काजल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। करीब दस दिन पहले काजल ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाई। छानबीन में जिस आईडी के आधार पर सिम लिया गया था, वह फर्जी पाया गया था।
पुलिस ने आईडी धारक को पूछताछ के लिए बुलाया और इस युवक ने साफ तौर पर ऐसी कोई भी सिम कार्ड न लिए जाने की बात कही थी। अब पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काजल ने छह जून को उनके मोबाइल पर देर रात परेशान करने के अलावा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ महिंद्र सिंह मिन्हास ने मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने छानबीन के बाद आईपीसी की धारा 506 व 504 के तहत मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस संबंधित मोबाइल कंपनी से फोन डिटेल हासिल कर अगली कार्रवाई करने में जुट गई है।

Related posts