बंगाणा (ऊना)। बंगाणा क्षेत्र में लग रहे अघोषितकटों से जनता बेहाल हो गई है। रोजाना लग रहे दर्जनों कटों से भीषण गर्मी में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, वोल्टेज की कमी से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बार-बार बिजली की आंख मिचौनी का असर विद्युत उपकरणों पर पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों में राज कुमार, अमृत लाल, ओम प्रकाश, सोहन सिंह, राम दीन, गोपाल राम, देसराज, कर्ण ठाकुर, रजनी देवी, कल्पना देवी, सलोचना देवी, राज कुमारी, हेमा रानी, केसरी देवी, कमलेश कुमारी, अलका देवी, संध्या देवी, रेणु कुमारी तथा अर्चना कुमारी ने बताया कि बंगाणा क्षेत्र में काफी दिन से कई-कई बार बिजली के कट लग रहे हैं तथा अचानक बिजली का लोड कम-ज्यादा हो रहा है। जिसके चलते घरों या दुकानों में रखे महंगे उपकरणों के खराब हो जाने की चिंता सता रही है। बिजली की वोल्टेज कम-ज्यादा होने से कभी भी फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी जैसे उपकरणों के निरंतर आईसी उड़ जाने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते बोर्ड ने समस्या का हल न किया तो उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
उधर, बंगाणा उपमंडल विद्युत बोर्ड के एसडीओ ठाकुर जमीत सिंह ने बंगाणा क्षेत्र में बिजली के बार-बार जाने का कारण केवल का गर्म होना बताया। तापमान ज्यादा होने से बंगाणा में विद्युत केवल पर असर पड़ रहा है। जिससे लाइट के बार-बार बंद हो जाने से जनता को दिक्कतें पेश आ रही हैं। जल्द ही क्षेत्र की जनता को कटों से राहत मिल जाएगी।