बिलासपुर(रामपुर)। मिल्टन एजुकेशनल अकादमी में बृहस्पतिवार की सुबह विद्यार्थी, स्कूल और कक्षाएं तो सब कुछ अन्य दिनों की तरह था लेकिन, शिक्षक की भूमिका में स्कूल के शिक्षक नहीं बल्कि सीओ बिलासपुर थे। बच्चों के सवाल भी अपने शिक्षक से किताबों के नहीं बल्कि अपराध से बचने के तरीकों और पुलिस से जुड़े थे। मौका था अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला का।
सीओ बिलासपुर अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यशैली, चुनौतियों, उपलब्धियों, सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। कहा कि साथ ही साइबर क्राइम से बचने के लिए इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारियां कत्तई साझा न करें। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ न सिर्फ मित्रवत अंदाज में तमाम जानकारियां साझा कीं, बल्कि सवाल-जवाब शैली में विस्तार से संवाद भी किया।
सीओ ने कहा कि चाचा, मामा या अन्य संबंधी द्वारा अपराध करने के प्रयासों पर वह चुप न रहें, बल्कि परिजनों व पुलिस को तुरंत सूचना दें। ताकि, अपराध घटित होने से पहले ही नियंत्रण पाया जा सके। इस आयोजन में कोतवाली प्रभारी संजय प्रताप सिंह, विद्यालय के चेयरमैन बलवीर सिंह मल्ही, एमडी किरन कौर, प्रधानाचार्य वीके सिंह,निरीक्षक रीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। संचालन प्रधानाचार्य वीके सिंह ने किया।