विद्यार्थियों का रोष प्रदर्शन : शिक्षकों की कमी पर भड़के छात्र, लगाया जाम

विद्यार्थियों का रोष प्रदर्शन : शिक्षकों की कमी पर भड़के छात्र, लगाया जाम

करनाल। ट्रांसफर ड्राइव के बाद कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है। इससे विद्यार्थियों का रोष प्रदर्शन जारी है। सोमवार को गांव घीड़ के राजकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी से गुस्साए विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने करनाल-घीड़ रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन करके विद्यार्थियों ने सरकार से शिक्षकों की मांग की।
करीब दो घंटे तक चले विद्यार्थियों के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। सूचना मिलते ही कुंजपुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके समझाने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने। तो करनाल से जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी मौके पर पहुंचे। शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर विद्यार्थी शांत हुए और सड़क से उठे। स्कूल में कक्षा छठी से 12वीं तक कुल 387 छात्र संख्या है। जिनके लिए 16 शिक्षक हैं। केवल तीन विषयों के शिक्षकों की कमी है, इसी को लेकर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। 29 सितंबर से विद्यार्थियों की परीक्षाएं हैं।

स्कूल में बायोलॉजी, अर्थशास्त्र और गणित का पद कैप्ट
छात्राओं ने बताया कि वे 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं, लेकिन स्कूल में बायोलॉजी, अर्थशास्त्र और गणित के शिक्षक का पद खाली हैं। वे प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में आए थे कि यहां पढ़ाई अच्छी होगी, लेकिन यहां तो टीचर ही नहीं हैं, ऐसे में हम कहां जाएं। उनका कहना है कि करीब दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन आज तक उनके स्कूल में टीचर नहीं आए। प्रिंसिपल रेणू मलिक ने बताया कि बायोलॉजी और गणित के शिक्षक का पद ट्रांसफर ड्राइव में कैप्ट हो गया था।
एक शिक्षक दूसरे स्कूल से भेजा : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाकर शांत किया। बाद में उन्होंने स्कूल में जिन शिक्षकों की कमी थी, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। राजनीतिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक को इतिहास पढ़ाने की जिम्मेदारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल अर्थशास्त्र की लेक्चरार हैं, ऐसे में वे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्वयं पढ़ाएंगी। इसके अलावा गणित विषय के लिए दूसरे स्कूल से शिक्षक को कुछ समय के लिए भेजा जाएगा।

Related posts