जुब्बल (शिमला)। मुख्य संसदीय सचिव एवं जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास और सद्भावना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद विकास सामने नजर आने लगा है। रोहित ठाकुर ने जुब्बल में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के अभिनंदन समारोह में जनसभा को संबोधित किया। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ठियोग हाटकोटी रोहड़ू सड़क के लिए 305 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके लिए पहले भी 228 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। पहले फेज के टेंडर चार जून को हो चुके हैं। दूसरे फेज के टेंडर तीस जुलाई को हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोटखाई, जुब्बल और नावर के सभी गांवों की सड़कों को सुधारने का काम शुरू हो गया है। जुब्बल कोटखाई से जो पंचायतें रोहडृू विधानसभा में शामिल हुईं, वहां के विकास को भी प्राथमिकता में रखा जाएगा। क्षेत्र में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सीए स्टोर का निर्माण भी प्राथमिकता में है। शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थानों में खाली स्टाफ के पदों को भरने की पहल कांग्रेस सरकार बनते ही शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जुब्बल कोटखाई में केवल जन्मदिन मनाने आते रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बिना बजट की कई योजनाओं के शिलान्यास किए हैं। लेकिन, जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका जवाब दिया है। कहा कि जुब्बल कोटखाई में विकास की बुनियाद को वह आगे बढ़ाने में लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
राजभवन ने एचपीयू में वीसी की नियुक्ति के सन्दर्भ में लिया कड़ा संज्ञान, सर्च कमेटी को भेजा नोटिस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर राजभवन... -
प्रदेश भाजपा को शीघ्र मिलने वाला है नया अध्यक्ष, इन चहरो पर किया जा रहा है विचार- विमर्श
हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए...