तलीकूहल (कुल्लू)। मनाली भाजपा मंडल की मासिक बैठक में विधायक गोविंद ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को धूल चटाने के लिए दिनरात एक कर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महलों में पली-बढ़ी प्रतिभा सिंह के दिल में आम आदमी के लिए हमदर्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय कार्यकाल में प्रतिभा सिंह भुंतर में एक रेस्तरां के उद्घाटन को पहुंची थी लेकिन ठीक उससे एक दिन पहले सोलंग गांव में लगी भीषण आग के प्रभावितों से मिलने की जहमत नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह की मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास में रुचि होती तो उनके कार्यकाल में सांसद निधि से साढ़े तीन करोड़ रुपये लैप्स नहीं होते। इस मौके पर पूर्व मंत्री रविंद सिंह रवि ने भी विचार रखे। कहा कि 10 और 11 जून करे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल कुल्लू और मनाली विस क्षेत्र का दौरा करेंगे।
इस मौके पर मनाली मंडल के अध्यक्ष बालमुकुंद राणा ने जिलाध्यक्ष गोविंद ठाकुर से परामर्श के बाद मनाली के लक्ष्मीकांत को मनाली भाजयुमो, डोहलूनाला के चंद्रकुमार को अजा मोर्चा, दलीप कुमार को अजा और पनगां के हुकम राम को बागवानी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया।