विकास को गति देना प्राथमिकता : ब्राक्टा

रोहडू। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रोहडू में बैठक का आयोजन कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। साथ ही पुनर्सीमांकन के बाद रोहडू विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुई चार पंचायतों में जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए भी कहा।
बैठक में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि रोहडू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है। बिजली, पानी, सड़क तथा यातायात व्यवस्था सही होनी चाहिए। विधायक ने बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता से सुंधा भौंडा में बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के निर्देश दिए। सुंधा भौंडा में शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि लोनिवि रेस्ट हाउस असामाजिक तत्वों के शराब पीने का अड्डा बना हुआ है, जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। विधायक ने पुलिस थाना प्रभारी को लोनिवि रेस्ट हाउस की समय-समय पर निगरानी करने के लिए कहा। विधायक ने पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को क्षेत्र के सभी रूटों पर नियमित रूप से बस सेवाएं चलाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पब्बर नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के साथ ही विधायक मेले के लिए रोहडू नगर में बिजली, पानी तथा सड़क की स्थिति सुधारने के लिए भी कहा। इस दौरान विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने पर भी चर्चा की गई। विधायक ने पुलिस विभाग को नगर में ट्रैफिक तथा कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर दास छवारू, ब्लाक महासचिव दिनेश चौहान, एसडीएम रोहडू यशपाल सिंह वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts