
ऊना। जिलाभर में मांगों को लेकर विकलांग वर्ग के सैकड़ों लोग संगठित हो गए हैं। इस वर्ग के लोगों ने प्रदेश सरकार से 3 हजार रुपए गुजारा भत्ता मांगा है। राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वेलफेयर फेडरेशन ने प्रदेश सरकार और सत्ताधारी दल के तमाम नुमाइंदों को ज्ञापन पत्र सौंपने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में इन्होंने कुटलैहड़ से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रामदास मलांगड़ को ज्ञापन पत्र सौंप दिया है और सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों की तर्ज पर पंचायत स्तर पर विकलांग केंद्र खोलने की मांग उठाई है।
फेडरेशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश कालिया ने बताया कि विकलांगों की समस्याओं के निदान के लिए विकलांग केंद्रों का खोला जाना जरूरी है। जहां विकलांगों को तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। इन केंद्रों में विकलांगों को ही रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए। उन्हें जिला स्तरीय शिकायत समितियों में भी शामिल किए जाए, जिससे इस वर्ग की लंबे समय से चली आ रही अनदेखी पर विराम लगाया जा सके। फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री नेत्र चौधरी ने अपंगों को मासिक गुजारा भत्ता 3 हजार रुपए दिए जाने की मांग भी जोरशोर से उठाई। बैठक के दौरान फेडरेशन के सदस्यों में रमेश चंद, सरोज बाला, रोशन लाल, तिलक राज, बरियाम सिंह, जसवीर सिंह, बेबी, सोना देवी सहित काफी संख्या में विकलांग उपस्थित रहे।