वाहन चोरी के आरोप में चांदपुर से चार गिरफ्तार

नरेंद्रनगर (टिहरी)। थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में चांदपुर बिजनौर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मैक्स गाड़ी का इंजन और कुछ अन्य पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।
चार मई को खाड़ी कस्बे से दो टैक्सी वाहन चोरी हो गए थे। जिनमें से एक वाहन तो मिल गया था, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया था। जांच में जुटी पुलिस को गाड़ी बिजनौर के चांदपुर में होने सूचना मिली। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस और एसओजी की टीम ने चांदपुर से वाहन के इंजन और अन्य पार्ट्स के साथ शमीर अहमद उर्फ गुड्डू, पुत्र जफर तस्लीम, सुहेब अहमद पुत्र जमील अहमद और कबाड़ी का कार्य करने वाले मोहम्मद फैजल पुत्र अंजार अहमद तथा राजकुमार पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देंवेद्र सिंह चौहान ने बताया कि चोरी में शामिल शाहिल अनवर उर्फ टीकू फरार हो गया। उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों के खिलाफ हत्या और चोरी के भी कई मामले दर्ज हैं। वह पहाड़ में साबुन, बिस्कुट और अन्य सस्ता सामान बेचने आते थे। इस दौरान उन्होंने खाड़ी कस्बे से टैक्सी वाहन पर हाथ साफ कर दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने में पवन कुमार और एसओजी के हेमंत खंडूरी के नेतृत्व में गई टीम ने सफलता हासिल की है।

Related posts