वार्ता के बाद माने डाक्टर, हड़ताल स्थगित

पिथौरागढ़। अस्पताल में तोड़फोड़ अभद्रता के विरोध में हड़ताल पर गए जिला अस्पताल डाक्टरों ने अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से वार्ता के बाद आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संघर्ष समिति की मांग के आधार पर अस्पताल में पुलिस तैनात कर दी गई है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे अपर जिलाधिकारी बीएल राना की एसडीएम सदर नरेश दुर्गा पाल और पुलिस उपाधीक्षक एसके सिंह की मौजूदगी में हड़ताली चिकित्सकों से वार्ता हुई। अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को बताया कि उनकी मांग के आधार पर अस्पताल में दो पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अस्पताल परिसर के पास घंटाकरण नाम से स्थाई पुलिस चौकी खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रस्ताव भेजा गया है। 5 जून को अस्पताल में युवक की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ के मामले की जांच की जा रही है। जांच आख्या प्राप्त नहीं हुई है। जांच आख्या प्राप्त होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस पर संघर्ष समिति ने 15 दिन तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर 25 जून को आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। वार्ता में तमाम चिकित्सक और स्टाफ मौजूद था। प्रशासन से वार्ता के बाद 6 जून से हड़ताल पर चिकित्सक काम पर लौट आए हैं। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने चिकित्सकों द्वारा हड़ताल वापस लेने का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस, प्रशासन सक्रियता दिखाता तो चिकित्सकों को हड़ताल में जाने से रोका जा सकता था।

Related posts