मंडी। हिमाचल किसान सभा, सीटू, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा और एसएफआई की ओर से मांगों को लेकर शुक्रवार को मंडी शहर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रैली का आयोजन भी किया गया। उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया। रैली का नेतृत्व किसान सभा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, उपाध्यक्ष परसराम, सचिव कुशाल भारद्वाज, सह सचिव गुरुदास वर्मा, कोषाध्यक्ष हेमराज वालिया, सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष रविकांत, सह सचिव नरेश कुमार, जनवादी महिला समिति के सचिव जैंवती शर्मा, हरदीप कौर, रीता देवी, निर्मला देवी, जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव महेंद्र राणा, अजय वैद्य और एसएफआई के संदीप कुमार, सागर सिंह, संजय जमवाल और सन्नी कुमार ने किया।
प्रदर्शन के दौरान सरकार के समक्ष कई मांगें रखी गईं। इनमें मजदूरों का मासिक वेतन दस हजार रुपये करने, पेंशन सुविधा देने, डिपुओं के राशन कोटे में कटौती वापस लेने, प्रत्येक परिवार को महीने में 35 किलो राशन दो रुपये प्रति किलो की दर से देने, बेरोजगारों को मासिक बेरोजगारी भत्ता देने, स्कूलों-कालेजों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने, लडभड़ोल, निहरी और बलद्वाड़ा में कालेज इसी सत्र से प्रारंभ करने की मांगें की गईं। इसके अलावा और भी मांगें रखी गईं।