हमीरपुर। वन विभाग हमीरपुर द्वारा बुधवार को एक अवैध कब्जा हटाया गया। अब तक विभाग ने कुल चार अवैध कब्जों को हटा दिया है। न्यायालय से विभाग को चार अवैध कब्जों को हटाने के फरमान जारी हुए थे।
मंगलवार को वन विभाग ने पुलिस की मौजूदगी ने 0.00.142 हेक्टेयर भूमि से तीन अवैध कब्जे हटाए थे। जबकि बुधवार को विभाग ने 0.00.27 हेक्टेयर भूमि से एक अवैध कब्जा हटाया है। कुल मिलाकर विभाग ने 0.00.169 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जे हटा दिए हैं। वन विभाग की भूमि पर बंगाली समुदाय के लोगों ने करीब 150 सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। वन विभाग की भूमि पर बंगाली समुदाय के लोगों ने दो कच्चे, एक पक्का और एक अर्ध पक्का मकान का निर्माण किया था। इनमें से तीन मकानों को विभाग ने जेसीबी से हटा दिया था और एक मकान को खाली करवा दिया था जिसे बुधवार को हटा दिया गया है।
उधर, रेंज अधिकारी तिलक राज शर्मा का कहना है कि न्यायालय ने चार अवैध