वन अधिकारियों-कर्मियों की छट्टी कैंसल

भगेड़ (बिलासपुर)। फायर सीजन में वनों को आग से बचाने के लिए रणनीति तैयार की है। 16 अप्रैल के बाद विभिन्न वन क्षेत्रों में फायर वाचर की तैनाती होगी। फायर सीजन के दौरान वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों रद हैं। घुमारवीं में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी घुमारवीं के कार्यालय में वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में वनों को आग से बचाने के तरीकों पर मंथन किया गया। जंगलों को आग से बचाने के लिए बीट स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है।फायर वाचर 16 अप्रैल से कार्य करना आरंभ कर देें। घुमारवीं के तमाम वन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। घासनियों में आग लगाने वालों को पहले वन विभाग की अनुमति लेनी होगी। यदि इससे वन संपदा को नुकसान हुआ तो इसकी भरपाई भी घासनियों के मालिक को करनी होगी। उनके खिलाफ वन विभाग एफआईआर होगी। शरारती तत्वों को जंगल में आग लगाने से रोेकने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है। ऐसे व्यक्तियों की सूचना देने वालों को वन विभाग सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर वन खंड अधिकारी पूर्ण चंद, ब्रह्म दास शर्मा, बख्शी राम धीमान, वन रक्षक कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, भजन सिंह, लेख राम, वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, नीलम कुमार, मिथिला कुमारी, अनंत राम समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts