लोनिवि कार्यालय परिसर में बनेगा रोडवेज स्टेशन

चंपावत। मुख्यालय के ठीक बीचोंबीच स्थित लोक निर्माण विभाग के डिवीजन कार्यालय परिसर में रोडवेज के बस स्टेशन निर्माण के प्रयास शुरू हो गए हैं। जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने रोडवेज स्टेशन के लिए पूर्व में प्रस्तावित किए गए स्थल का निरीक्षण कर लोनिवि अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने लोनिवि के आवासीय परिसर का भी जायजा लिया, जहां लोनिवि के डिवीजन कार्यालय को शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव है। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों से रोडवेज बस स्टेशन के लिए अब तक विभागीय कार्रवाई की प्रगति की जानकारी भी हासिल की।
जिला मुख्यालय में रोडवेज बस स्टेशन न होने से नगर से होकर जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोनिवि के खंडीय दफ्तर परिसर में रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित किया गया था, लेकिन इस संबंध में शासन स्तर से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण मामला अधर में लटका हुआ है। नवागत जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए प्रस्तावित स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने लोनिवि अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र शासन से पत्राचार कर बस स्टेशन के निर्माण की कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Related posts