लोगों ने पटवाग और गढ़ चौक में पकड़े संदिग्ध

डरोह (कांगड़ा)। पिछली रात को पटवाग गांव में स्थानीय लोगाें ने दो अज्ञात लोगों को पकड़ा। गांववासियों के अनुसार रात को वे गांव में पहरे पर बैठे थे। इसी दौरान रात को दो अज्ञात व्यक्ति गांव में संदिग्ध हालत में कार में बंदूक सहित हथियारों से लेस पाए गए। ग्रामीणों ने मौके पर भवारना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो संदिग्धों को पकड़ लिया।
पटवाग क्षेत्र पुलिस चौकी थुरल में आने के चलते भवारना पुलिस ने उन्हें थुरल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। दूसरी और एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने गढ़ चौक पर पकड़कर भवारना पुलिस के हवाले किया है। यह व्यक्ति संदिग्ध हालत में बस स्टैंड में बैठा हुआ था। ग्राम पंचायत गढ़ बस्दी की प्रधान सुनीता धीमान, मलकेहड़ की प्रधान सुदर्शना कटोच, मूंढी पंचायत के प्रधान ठाकुर सिंह ठाकुर, मरहूं की प्रधान मीनाक्षी नाग, जमूला की प्रधान रीना कटोच, डरोह के प्रधान प्रताप सूद, ग्राम पंचायत शांबा की प्रधान अनीता, रोड़ा के प्रधान प्रकाश मिश्रा, खड़ुल की प्रधान सविता चौधरी, जैंद की प्रधान पिंकी चौधरी, बारी के प्रधान रवि कटोच, कपिल कुमार, मोहिंद्र सिंह, सुरेश कुमार चौधरी, संदीप अंगारिया ने भवारना पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोग पुलिस की मदद करने को तैयार हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। एसएचओ भवारना ब्रह्मदास ठाकुर ने बताया कि पटबाग में मिले दोनों संदिग्धों को थुरल पुलिस चौकी के हवाले किया गया है। गढ़ चौक पर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।

Related posts