लोक कलाकारों के नाम रहेंगी सांस्कृतिक संध्याएं

रोहड़ू। राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले में लोक कलाकार दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। मेले की स्टार नाइटों के लिए कलाकारों के नाम चयनित कर लिए गए हैं। मेले का शुभारंभ 20 अप्रैल को डीसी दिनेश मल्होत्रा करेंगे। समापन समारोह में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में 20 अप्रैल को लोक गायक लोकिंद्र चौहान व संजीव दीक्षित प्रस्तुति देंगे। 21 अप्रैल को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक सतीश चौहान व विक्की चौहान हिमाचली नाटियों पर धमाल मचाएंगे। 22 अप्रैल को मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल में प्रतिभा दिखा चुकी गीता भारद्वाज और कृतिका तनवर प्रस्तुति देंगी। संध्या में लोक गायक हेमंत शर्मा भी प्रस्तुति देंगे। इनके अतिरिक्त कई स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या में शाम छह से रात नौ बजे तक स्थानीय कलाकारों को मंच पर प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।
मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहडू़ यशपाल सिंह वर्मा ने बताया कि मेले में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता व बाक्सिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। महिलाओं के लिए विशेष रूप से रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। खेलकूद प्रतियोगिताएं 19 अप्रैल से शुरू होगी। रोहड़ू बाजार में शिकड़ू देवता की शोभा यात्रा मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related posts