हरिद्वार। आन्नेकी ग्राम पंचायत की जमीन कब्जाने की शिकायत लोकायुक्तकार्यालय तक पहुंच चुकी है। शिकायतकर्ता ने ग्राम प्रधान और लेखपाल पर आरोप लगाते हुए जांच की मंाग की है।
डा. अंबेडकर महिला विकास समिति ग्राम आन्नेकी हेतमपुर सलेमपुर की अध्यक्ष कुसुम लता और अन्य 26 ग्रामीणों ने लोकायुक्त को ग्राम समाज की जमीन अवैध रूप से कब्जाने की शिकायत भेजी है। शिकायत में ग्राम समाज की कुछ जमीन के फसली वर्ष, खतौनी नंबर और रकबई बताते हुए खाद के गड्ढे, बंजर और जोहड़ में दर्ज बताया गया। शिकायत में कहा गया कि ग्राम प्रधान और पटवारी की मिलीभगत से ग्रामसभा की संपत्ति पर भूमाफिया कालोनी काट रहे हैं। उन्हेांने प्रधान को कई बार ऐसा किए जाने से रोका लेकिन इस पर पाबंदी लगाने के बजाए प्रधान ने उल्टा उनको ही भला बुरा कहा। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि एसडीएम और डीएम से भी इस बात की शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं ने ग्राम सभा की संपत्ति पर अवैध कब्जों को रुकवाने की मंाग की है। शिकायत करने वालों में किसो, सरोज, रीना, सिमरती, अमृता, उर्मिला, मूर्ति,संतोष, मंतलेश, निर्मला, सुमन, प्रमिला, कमलेश, रोशन, लीला, सुधा, सुनीता, मेमला, रमेशो, कमलेश, नैना और कौशल आदि शामिल रहे।
मुझे ऐसी किसी जमीन की जानकारी नहीं है जिस पर कब्जा किया जा रहा है। यदि पंचायती जमीन पर कोई कब्जा कर रहा है तो उसे तुरंत रुकवाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-चंद्रपाल यादव, ग्राम प्रधान आन्नेकी।