
केलांग। हिमाचल दिवस पर डीसी वीर सिंह ठाकुर ने पहली बार जिला के उन पैदल राहगीरों को सम्मानित किया जिन्होंने सबसे पहले रोहतांग दर्रा पैदल पार किया है। सरकारी कर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
प्रशासन ने 20 यात्रियों को प्रशंसा पत्र और मफलर भेंट किए। इनमें एक महिला यात्री सूल देई भी शामिल है। इसने 11 मार्च को अकेले पुरुषों के साथ करीब 55 किलोमीटर बर्फ में कदमताल करते हुए रोहतांग दर्रा लांघा था। एसडीएम केलांग प्रशांत सरकेक को भी पैदल रोहतांग दर्रा पार करने पर सम्मानित किया गया।
रोहतांग दर्रा सबसे पहले पार करने वाले राकेश और राहुल को भी इस मौके पर पुरस्कार मिले। इनके अलावा प्रशासन ने विनेश, राजू, प्रेमजीत, टेक चंद, विशाल, अमर सिंह, गोविंदा, राहुल, अविनाश, जीवन लाल, दुनी चंद, विनोद, रवि, रणवीर, प्रताप, राजू संदीप तथा सुदर्शन को भी रोहतांग दर्रा पैदल पार करने पर पुरस्कृत किया।
अपने-अपने इलाकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला मंडलों को जिला प्रशासन ने पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। सम्मान पाने वालों महिला मंडल अप्पर केलांग, लोअर केलांग, दारचा, बीलिंग, स्तिंगरी, मडगंा, उदयपुर, शांशा, नालडा, जसरथ, मूलिंग, चोखंग, कमरिंग, थिरोट, बारिंग तथा जोबरंग शामिल रहे।
सोनम लामा को सोशल फारेस्ट्रीर में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। उपनिदेशक शिक्षा प्रेमनाथ परशीरा, स्कूल प्रवक्ता प्रताप, किशन और शास्त्री गिरधारी लाल को बेहतर कार्य करने पर इनाम दिए गए। अध्यापक संजय हारले तथा घाटी घाटी के भीतर बस सेवा बहाल करने के लिए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मानेपा समेत स्टाफ को पुरस्कार मिला। बर्फवारी के बीच घाटी में बिजली आपूर्ति बहाल रखने पर अनूप सिंह को सम्मानित किया गया। कोकसर बचाव चौकी के पुलिस कर्मी ताराचंद को भी पुरस्कार दिया गया। जिला प्रशासन ने बीआरओ को भी सड़क बहाली करने पर सम्मानित किया।