लाहौल घाटी में ठंड से एटीएम मशीन जाम

मनाली। लाहौल घाटी में स्टेट बैंक के एकमात्र एटीएम के ठंड से जाम होने से लाहौलियों और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। घाटी में हर रोज गिर रहे तापमान के कारण जिंदगी थमने लगी है। ठंड के चलते अब मशीनें भी जवाब देने लगी है। बैंक के उपभोक्ता चमन, कुंदन, अशोक तथा छेरिंग दोरजे ने बताया कि एकमात्र एटीएम खराब होने से ग्राहकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भारतीय स्टेट बैंक केलंग के शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार का कहना है कि एटीएम मशीन में ठंड से जकड़न तथा नमी आ जाने से सुबह और शाम एटीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही। बताया कि एटीएम का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए बैंक ने हीटिंग व्यवस्था कर दी है। उन्होंने ग्राहकों को सलाह दी कि वह दिन के समय ही एटीएम का प्रयोग करें।

Related posts