केलांग (कुल्लू)। लाहौल-स्पीति जिला में कृषि के विस्तार पर 36 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला सलाहकार समिति एवं समीक्षा कमेटी की वीरवार को हुई बैठक में दी गई। केलांग में स्टेट बैंक आफ इंडिया के सौजन्य आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां बैंकाें को भले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हो लेकिन सभी ने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। प्राकृतिक तौर पर भले ही यहां की भौगोलिक परिस्थितियां विकट हों लेकिन यहां के लोग अपने कार्य के प्रति गंभीर हैं। ऐसे सामाजिक परिवेश में सरकार की कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने में बैंकों की भूमिका अहम रहती है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत करवाने का आग्रह किया। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक प्रबंधक ने रमेश चंद ने जिला के सभी बैंकों के प्रबंधकों से बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बैंक के प्रबंधक देवी सिंह वारपा ने बताया कि 2012-13 जिला के विभिन्न बैंकों ने कृषि में अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। आगामी वित्त 2013-14 में विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि पर 36 करोड़ सहित अन्य विकास कामों पर कुल 60.49 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बैंक खाता धारकों से आग्रह किया है कि वह बैंकों में अपने आधार कार्ड की दो प्रतियां जमा करवाएं। इस अवसर पर एसडीएम प्रशंात सरकेक सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने शिरकत की।