रामपुर बुशहर। आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस के दल ने तकलेच के लाडानाल में एक गाड़ी से देसी शराब की 50 पेटियां बरामद कीं। अवैध शराब तस्करी मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शराब ढोने के लिए इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी को शराब समेत जब्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस दल ने बुधवार रात लाडानाल में नाका लगाया था। करीब नौ बजे दल ने नोगली की ओर से तकलेच की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर एचपी 06ए-0650 को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो में देसी शराब (सरूर) की 50 पेटियां मिलीं। परमिट न होने पर दल ने वाहन चालक जय सिंह निवासी श्यामानंद निवासी शाह (दोफदा) को मौके पर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीरवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक नूतन ठाकुर ने बताया कि आरोपी शराब बारह बीस क्षेत्र ले जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया है। शराब किसने मंगवाई थी, इसके बारे में पूछताछ कर आरोपी से पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब के साथ ही इसको ढोने के लिए इस्तेमाल किए वाहन को जब्त कर लिया गया है।
Related posts
-
हिमाचल में बर्फ़बारी से पर्यटकों की बढ़ी तादाद , जानिए कहाँ पहुँच रहे है सबसे जयादा सैलानी ?
बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। नए साल के जश्न के बाद... -
हिमाचल के पहाड़ो पर बर्फ़बारी से पर्यटक हुए गदगद, किसान बागवानों में भी ख़ुशी की लहर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्य... -
पेयजल घोटाले के निलंबित बेशर्म अधिकारी बोले गलती से बाबुओ ने लिख दिए बाइक और कार के नंबर
शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के गड़बड़झाला में विजिलेंस ने निलंबित चल रहे...