लाटरी के नाम पर ठगने से बचे ग्रामीण

भरमौर (चंबा)। लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का सपना दिखाकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के भोले भाले लोगों को लाटरी के नाम पर ठगा जा रहा है। रूणूकोठी गांव के परस राम पुत्र रतन चंद को उसके मोबाइल पर बार-बार काल आ रही थी और कहा जाता था कि उनकी 25 लाख रूपए की लाटरी लग गई है। इसके लिए वह जल्द अपना खाता नंबर 20075306465 नंबर पर 22 हजार जमा करवाएं। यह रकम जमा करवाने के बाद ही लाटरी का पैसा खाते में जमा होगा या चैक के माध्यम से जारी किया जाएगा। परस राम व उसके पिता रतन चंद ठगों के झांसे में आ गए और मोबाइल पर दिए गए नंबर पर पैसे जमा करवाने एसबीआई बैंक भरमौर पहुंच गए। यहां पर किसी ने बैंक में पैसा जमा करवाने की बजाय उन्हें पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी। इसके बाद वे स्थानीय पुलिस थाना पहुंच गए। पुलिस की ओर से उनके मोबाइल पर आए नंबर की शिनाख्त की गई तो पाया गया कि वह नंबर एस मौथा मान प्राइवेट कंपनी तमिलनाडू का निकला। इस प्रकार पुलिस के सहयोग से वह बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गए। इस संदर्भ में एसएचओ ज्ञान सिंह ठाकुर ने बताया कि लोग अपरिचित नंबर से आने वाली काल को अटेंड न करें। लोगों को ठगों से बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।

Related posts