बीजिंग: चीन में एक महिला ने अपने ही घर में बड़े मेहनत से 65,000 डॉलर की रकम रखी थी, लेकिन इनको दीमक खा गए। गुआंगदोंग प्रांत के शुंदे की रहने वाली इस महिला ने पैसे घर की एक ड्राअर में प्लास्टिक बैग में रखे थे। दीमकों ने एक नोट भी नहीं छोड़ा और 65,240 डॉलर की रकम को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
ये पैसे इस महिला के बच्चों ने उसे छह महीने पहले दिए थे। उसने पैसों को बैंक में जमा कराने की बजाय उसने घर में ही रख दिया। लकड़ी के ड्राअर में पैसे रखने के बाद उसने कई महीने तक नहीं देखा और जब अप्रैल महीने में उसने ड्राअर खोला तो काफी देर हो चुकी थी।