लश्कर पर सुनवाई करेगा अमेरिकी कांग्रेस का प्रमुख पैनल

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस का एक प्रमुख पैनल पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ‘क्षमताओं और उद्देश्य की समीक्षा’ करने और मुंबई आतंकवादी हमले की तर्ज पर देश में कोई हमला होने पर उसका मुकाबला करने वाली कानून प्रवर्तन एंजेसियों की तैयारियों के अध्ययन के लिए अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। ‘हाउस होमलैंड सिक्योरिटी कमेटी’ की आतंकवाद से मुकाबले और खुफिया सूचना संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष पीटर किंग ने ‘मुंबई जैसे हमलों और लश्कर-ए-तैयबा के खतरों से देश की रक्षा’ पर 12 जून को सुनवाई बुलाई है।

उन्होंने कहा, सुनवाई के दौरान पाकिस्तान आधारित जिहादी आतंकवादी संगठन लश्कर की अमेरिका में संभावित हमले के संदर्भ में क्षमताओं और उद्देश्य की जांच की जाएगी। इस संगठन ने 2008 में मुंबई में हमला किया था। किंग ने कहा, हम न्यूयार्क में अग्निशमन विभाग समेत किसी हमले के बाद सबसे पहले कार्रवाई करने वालों के प्रयासों की जांच करेंगे ताकि हम ऐसे हमलों के लिए तैयार हो सकें और जवाबी कार्रवाई कर सकें जिनमें हथियार के रूप में आग का प्रयोग किया जाता है। उपसमिति के सामने तथ्य पेश करने के लिए न्यूयार्क के दमकल विभाग में आतंकवाद से मुकाबले और आपातकालीन तैयारियों के प्रमुख जोसेफ डब्ल्यू फीफर को बुलाया गया है। (एजेंसी

Related posts