
कुल्लू : जिला मुख्यालय में स्थित लंका बेकर में आग लगने से 2 मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। इस मकान में मालती देवी व विजय कुमार के परिवार रहते थे। आग की घटना करीब साढ़े 4 बजे घटित हुई जब 2 मंजिला मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व अग्निशमन कर्मियों का दल मौके पर पहुंच गया व आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से राख के ढेर में बदल गया।
आग के कारण साथ लगते कांता देवी के मकान को भी मामूली नुक्सान पहुंचा है। आग से घर में रखा अनाज, कपड़े तथा जेवरात सहित अन्य उपकरण भी जलकर राख हो गए। एएसआई मोहन लाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुक्सान का जायजा लेना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस के अनुसार आग के कारण करीब 15 लाख रुपए की सम्पत्ति नष्ट होने का अनुमान है। सही स्थिति पूरी जांच के पश्चात स्पष्ट हो पाएगी।