
जुब्बल (शिमला)। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर 14 अप्रैल से जुब्बल कोटखाई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विधायक विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही वह जन समस्याओं को भी सुनेंगे।
जुब्बल कोटखाई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि 14 अप्रैल को विधायक रोहित ठाकुर शराचली क्षेत्र के मांदल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा जन समस्याओं को सुनेंगे। 15 अप्रैल को सुबह दस बजे कोटखाई के गुम्मा में जनता की समस्याओं को सुनेंगे। दोपहर एक बजे वह देवगढ़ पंचायत का दौरा करेंगे। 16 अप्रैल को हिमरी पंचायत का दौरा कर जन समस्याओं को सुनेंगे। उसके बाद 18 को कोटखाई के बखोल का दौरा करेंगे। जबकि, 19 अप्रैल को कोटखाई के प्रेम नगर में जन समस्याएं सुनेंगे। रमेश चौहान ने बताया कि दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की प्राथमिकता विकास कार्यों को गति देने की रहेगी, जिसके लिए विधायक रोहित ठाकुर प्रयासरत हैं।