केलांग/कुल्लू। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ही रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। रविवार रात को रोहतांग समेत कुंजुम और बारालाचा दर्रा में ताजा बर्फगिरी हुई। बर्फबारी के बाद पर्यटनस्थल रोहतांग में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। मैदानी इलाकों से मनाली पहुंचे पर्यटकों की बर्फबारी ने मुराद पूरी कर दी। सोमवार को रोहतांग में दिनभर पर्यटक बर्फबारी में अठखेलियां करते रहे। हालांकि, सोमवार को धूप खिलते ही मौसम सुहावना हो गया।
बीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक रोहतांग में पांच, कुंजुम में साढ़े सात और बारालाचा में करीब नौ सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। मनाली-रोहतांग-लेह मार्ग पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही रोहतांग में ट्रैफिक समस्या भी विकराल हो गई है। दिल्ली से मनानी घूमने आए पर्यटकों सोनू, अरमान, कपिल चोपड़ा, प्रियंका और मधु ने बताया कि रोहतांग में बिछी ताजा बर्फ की परत देखकर उनकी मन की मुराद पूरी हो गई। बर्फबारी के बाद रोहतांग की खूबसूरती बढ़ गई है। ट्रैफिक समस्या के कारण पर्यटकों को जाम में घंटों फंसना पड़ रहा है।
बारालाचा और कुंजुम दर्रा में एक बार रविवार रात को बर्फबारी हुई। इस कारण इलाके में तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री नीचे लुढ़क गया है। ताजा बर्फबारी ने कुंजुम दर्रा बहाल होने के रास्ते में रोड़ा पैदा कर दिया है। बीआरओ का दावा है कि जल्द ही दर्रे को बहाल कर दिया जाएगा। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मानेपा ने बताया कि रोहतांग और बारालाचा दर्रे पर ताजा बर्फबारी के बावजूद निगम के लंबी रूटाें पर बसों की आवाजाही जारी है।