सोलन। जोनल अस्पताल में रोगियों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता में लापरवाही सामने आई है। रविवार फूड इंस्पेक्टर ने जोनल अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने पाया किया रोगियों को परोसे जा रहे चावल अधपके हैं। इसके अलावा चपातियों को भी सही ढ़ग से ढंका नहीं गया है। इसके अलावा मेस में पसरी गंदगी पर कड़ा संज्ञान लिया। इसके बाद उन्होंने मेस संचालकों को चेतावनी जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। जवाब असंतुष्ट होने पर संचालकों पर कार्रवाई होगी है। जोनल अस्पताल के मेस को सील तक किया जा सकता है। फूड इंस्पेक्टर सतीश ठाकुर ने औचक निरीक्षण की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मनोनीत रोगी कल्याण समिति के सदस्यों की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। लिहाजा मामला अस्पताल प्रबंधन को सौंप कर नियमानुसार कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी।
ये हिदायतें दी
– चपातियों को सिल्वर फायल में लपेटें
– चावलों को बेहतर ढंग से पकाएं
– मैस में तुरंत साफ सफाई की जाए
– मसाले बेहतर क्वालिटी के इस्तेमाल करें
– रोज सुबह चैकिंग के बाद परोसें खाना