रैली से दिखाई ताकत, अब सीएम को घेरने की तैयारी

मोहाली। बर्खास्त क्लर्कों की बहाली को लेकर शुरू किए संघर्ष में बुधवार को सभी मुलाजिम जत्थेबंदियां और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन सड़क पर उतर आई। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के मुख्य गेट के बाहर जबरदस्त रोष रैली की। साथ ही वीरवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम को घेरने की तैयारी की है। ताकि कैबिनेट मीटिंग में क्लर्कों की बहाली का प्रस्ताव लाया जा सके।
इस दौरान सारी जत्थेबंदियां पहले धरना स्थल पर एकजुट र्हुइं। इसके बाद रोष प्रदर्शन करते हुए मुलाजिम बोर्ड के मुख्य गेट के बाहर पहुंचे। करीब तीन बजे तक उन्होंने बोर्ड मैनेजमेंट और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बोर्ड आने वाले लोगों को भी काफी मुश्किल सहनी पड़ी। लोगों को बोर्ड की सिंगल विंडो तक पहुंचने के लिए फ्री में ही तीसरे गेट तक जाना पड़ा। रैली के बाद सभी जत्थेबंदियों की मीटिंग हुई। इसमें तय किया गया कि वीरवार को सरकार की कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए सभी जत्थेबंदियां एकजुट होकर पहले सीएम से मिलेंगी। इस दौरान सीएम से मांग की जाएगी कि क्लर्कों को बहाल किया। वरना मुलाजिम जत्थेबंदियां संघर्ष तेज करेंगी। वहीं क्लर्क जगविंदर सिंह का मरणव्रत 56वें दिन पहुंच गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बॉक्स
बोर्ड मुलाजिमों ने की गेट रैली, चेयरपर्सन ने बुलाई बैठक
– पीएसईबी मुलाजिम एसोसिएशन ने बुधवार को गेट रैली की। इस दौरान उन्होंने बर्खास्त क्लर्कों की बहाली, वार कोट न लगाने और नई मुलाजिम भरती की मांग उठाई। रैली करीब एक घंटे तक चली। दोपहर में बोर्ड की चेयरपर्सन रवनीत कौर के साथ मुलाजिम एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिशन के प्रधान परमिंदर सिंह खंगूड़ा ने बताया कि मीटिंग काफी बढ़िया रही। चेयरपर्सन ने उन्हें जल्दी ही नए मुलाजिम देने का वायदा किया। उन्होंने आशा जताई कि अगर ऐसा होता है तो बोर्ड के काम में तेजी आएगी।

Related posts

Leave a Comment