नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत को लेकर पूर्व रेलमंत्रियों ने रेलवे की लापरवाही और अपर्याप्त इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार और रेलवे को अनुमान लगाना चाहिए था कि इतने लोग महाकुंभ में जा रहे हैं, सब जगह भीड़ होगी ही।
बड़ा सवाल यह भी है कि रेलवे स्टेशन के अंदर इतने लोगों को कैसे आने दिया गया। यह भी सूचना आ रही है कि लोग एक प्लेटफॉर्म पर तीन गाड़ियों के लिए इंतजार कर रहे थे। अचानक घोषणा हुई कि उनमें से एक गाड़ी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ रही है। सरकार के लोगों को मान लेना चाहिए कि गलत एलान हुआ है, जिसके कारण हादसा हो गया।
वहीं, पूर्व रेलमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि बहुत दुखद घटना घटी है। हम सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे की गलती है। रेलवे की लापरवाही और अपर्याप्त इंतजामों के कारण ही कई लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
लालू ने महाकुंभ को बताया फालतू, भाजपा ने घेरा
लालू ने महाकुंभ को फालतू बताकर विवाद खड़ा किया है। दरअसल, नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ को रेलवे की नाकामी बताते वाले लालू से एजेंसी ने पूछा कि क्या वे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में जाएंगे। इस पर लालू ने कहा, कुंभ का क्या कोई मतलब है… फालतू है कुंभ।
- टिप्पणी पर भाजपा ने कहा कि इससे हिंदू धर्म के प्रति राजद की मानसिकता उजागर होती होती है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, वह अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं, जदयू ने कहा, लालू यादव भारतीय सभ्यता और संस्कृति को नकार रहे हैं। महाकुंभ को फालतू बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।
रेलवे की नाकामी, सरकार की असंवेदनशीलता : राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हादसे को व्यथित करने वाला बताया। कहा कि घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।
सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हादसा हृदयविदारक है, लेकिन केंद्र सरकार की सच्चाई छिपाने की कोशिश शर्मनाक व निंदनीय है।
श्रद्धालुओं को उचित सहायता मिलनी चाहिए : ममता बनर्जी
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों को उचित सहायता व सुविधाएं मिलनी चाहिए.. न कि परेशानी होनी चाहिए।