सतौन (सिरमौर)। दो दिन से क्षेत्र में जारी भारी वर्षा के कारण सतौन-रेणुका मार्ग की हालत बेहद खस्ता हो गई है। पूरे मार्ग में जगह-जगह मलबा तथा भारी पत्थर सड़क पर गिरे हैं। इससे बार-बार यातायात ठप हो रहा है। खिकर खड्ड, भजोन, शडियार, अंबोया तथा चंादनी क्षेत्रों में सड़कें बेहद खराब हैं। यहां आए दिन सड़क यातायात के लिए बंद हो रही है।
अभी भी कई स्थानों पर निजी तथा परिवहन की बसें फंसी हुई हैं। सड़क पर मलबा आने से जहां आम यात्रियों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं निजी बसों को भी हजारों का चूना लग रहा है। कई निजी बसें भी सड़क पर फंसी हैं। सतौन-रेणुका सड़क पर बसे करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बस आपरेटर सुनील कपूर, माम राज कपूर, प्रदीप सिंह, जीत सिंह आदि ने बताया कि मार्ग बार-बार बंद हो रहा है। इससे उन्हें हजारों का नुकसान हो गया है।
कई ग्रामीण रेणुका तथा सतौन बाजारों से पूरी तरह से कट गए हैं। अहम बात यह है कि इसी सड़क से हर रोज करीब तीन सौ लीटर दूध इधर से उधर पहुंचता है। मगर मार्ग खराब होने के कारण दूध उत्पादकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
सतौन लोनिवि सब डिविजन के कनिष्ठ अभियंता दलीप सिंह ने बताया कि सड़क खोलने लगाई गई जेसीबी में तकनीकी खराबी आने के कारण काम रोक दिया गया था। मशीन ठीक कर ली गई है। शीघ्र बंद मार्गों को बहाल किया जा रहा है।